पाकुड़(PAKUD) जिले के महेशपुर अंचल अंतर्गत रदीपुर ओपी थाना क्षेत्र के पतराडंगा करमडांगा चेकपोस्ट के समीप उड़नदस्ता टीम वाहनजांच के क्रम में एक कार से भारी भरकम बैग मे रखा 19 लाख 80 हजार रूपये जब्त किये है । ये राशी कहा से लाई जा रही थी और कहा ले जाने वाली थी ये स्पष्ट नही हो पाई है ।

मिली जानकारी के मुताबिक महेशपुर के उड़नदस्ता टीम सदस्य सह सहायक अभियंता उत्तम कुमार बैध पुलिस टीम के साथ रदीपुर ओपी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दरम्यान पतराडांगा करमडांगा के समीप चेकपोस्ट पर एक कार जाते हुए देखा । कार को पहले रुकवाया गया फिर कार कि डिक्की समेत अन्य जगह तलाशी लेने के दरम्यान एक बैग में भरी लाखो रूपये बरामद हुए ।
राशी की गिनती करने के पश्चात 19 लाख 80 रूपये की पुष्टी हुई । सभी राशी को टीम ने जब्त कर पुरे मामले की छानबीन की जा रही है । उड़नदस्ता टीम सदस्य सह सहायक अभियंता उत्तम कुमार बैध ने बताया कि सम्पूर्ण राशी पत्थर व्यवसाय अली रेजा की बताई जाती है । हलाकी पुरे मामले की जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट….