सिंदरी(SINDRI): मंगलवार को सिंदरी चित्रगुप्त मंदिर में एकल मंच निरसा एवं गोविन्दपूर शिक्षिका के द्वारा प्रशिक्षण अभियान के तहत आज हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शाखा, हिन्दू नववर्ष के प्रति पदा के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लक्की सिंह उर्फ गौरव वक्ष उपस्थित थे उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण के तहत अनेकों कार्यक्रम कर रहे हैं एकल विद्यालयों के द्वारा गांव गांव में शिक्षा दी जा रही है

हमारे ओर से सभी को सहयोग करने का संकल्प लेते हैं पूर्व में एकल विद्यालयों में जैविक बिजो का वितरण किया गया था जिससे कि महिलाए आत्म निर्भर बन सकें।यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।
उक्त अवसर पर संभाग्य उपाध्यक्ष नीरज कुमार अग्रवाल उर्फ बंटी, मोहन सिंह , मिथलेश सिंह,अंगद सिंह , धन्नजय दास, व्यास मनोज महतो,खेदन महतो ,देव नाथ महतो, कृष्णा मोहली, राजेश महतो, रानी दीदी, शोभा कुमारी के अलावा अनेकों शिक्षिकाए उपस्थित थीं।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट..
