धनबाद(DHANBAD)निरसा। धनबाद के मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी समीप एनएच 2 दिल्ली कोलकाता मुख्य मार्ग पर दो ट्रक की आपस मे भिरंत हो गयी। घटना में एक ट्रक के चालक ट्रक में बुरी तरह से ट्रक में ही फस गया। जिसे स्थानीय लोगो के प्रयास से कड़ी मशक्कत के बाद निकल गया जिसके कारण पुरी तरह से घायल हो गया उसे बेहतर ईलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया।
घटना के बाद मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर मैथन पुलिस और एनएचएआई के कर्मी पहुंची और जाम को खाली कराया। बताया जा रहा है कि एनएच 2 द्वारा किए जा रहे कार्य के कारण सड़क वन वे किया गया है ।
वन में होने के कारण ही दोनो गाड़ी में भिरंत हो गयी। जिसमें दोनों गाड़ी के आगे का बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,मौके पर पुलिस पहुँच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मद्दत से हटाया गया और यातायात को बहाल करवाया गया।
NEWS ANP के लिए निराशा से संतोष की रिपोर्ट….