सिंदरी(SINDRI) रविवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के प्रांगण में एक कुण्डीय गायत्री हवन यज्ञ सुबह 09,30 बजे से एस राय, सिमरन श्रीवास्तव, अंजलि गुप्ता बहनों ने गायत्री महामंत्र एवं भजन कीर्तन आरती के साथ भक्ति मय वातावरण पूजा सम्पन्न किया। सर्व प्रथम आज 9 बजे पूर्व 2011 में बने प्रखर प्रज्ञा, सजल श्रद्धा गुरुदेव एवं माताजी की गुंबज के साथ नया रूप देने हेतु पूजा-अर्चना मंत्रोच्चार के साथ की गई।

तत्पश्चात हवन-यज्ञ पूजन भजन-कीर्तन हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। सिन्दरी राजा बस्ती निवासी पीन्टु की धर्मपत्नी बेली दत्ता ने बताया की सोमवार को गायत्री ज्ञान मंदिर में गुरुदेव की सुक्ष्म संरक्षण में पुंसवन संस्कार मनाया गया।

उपस्थित परिवार के परिजनों ने अक्षत पुष्प की वर्षा कर मंत्रोच्चार करते बेली दत्ता को आशीर्वाद दिया एवं मां गायत्री से प्रार्थना किये कि बेली दत्ता एवं उनके सपरिवार के लोगों के उपर गुरुदेव का आशीर्वाद सदा बनी रहे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…
