आसनसोल(ASANSOL)पश्चिम बंगाल आसनसोल रेल डिवीजन के दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बलों की टीम को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है, गुप्त सुचना के आधार पर दिल्ली से हावड़ा जा रही ट्रेन संख्या 12314 की बॉगी संख्या B7, सीट संख्या 62, मे सफर कर रहे 25 वर्षीय अलन शेख, पिता का नाम नौशाद शेख मोहबत पुर मालदा कालियाचक का रहने वाले को चोरी के 44 महंगी और बड़ी -बड़ी कामोंनियों की मोबाईल के साथ धर दबोचा है, जिसे आगे की जाँच के लिए जीआरपी को भेज दिया गया है.
बताया जा राजा है की अलन चोरी के मोबाईल को दिल्ली से कलेक्ट कर अपने घर मालदा ले जा रहा था, जहाँ से वह चोरी के मोबाईलों को बांग्लादेश मे बेचने वाला था, पूछताछ मे यह भी रेलवे पुलिस को जानकारी मिली है की आरोपी अलन का एक बड़ा गैंग है जिस गैंग का नेटवर्क पुरे भारत मे फैला है, अलन की अगर माने तो चोरी के मोबाइलों को भारत मे बेचने से पकड़े जाने की हमेशा डर बनी रहती है, इस लिए उनका नेटवर्क चोरी के मोबाईलों को एक जगह कलेक्ट कर उक्त मोबाईलों को बांग्लादेश मे सफलाई कर दी जाती है जहाँ उक्त मोबाईलों के अच्छे खासे दाम भी मिल जाते हैं.
यही कारण है की मोबाईल चोरों का गिरोह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और यह लोग बेखौफ होकर मोबाईल चोरी की घटनाओ को अंजाम भी दे रहे हैं, चोरी के मोबाईलों को भारत से बांग्लादेश ले जा रहे आरोपी अलन की गिरफ़्तारी मामले मे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पवन पुष्कर व शिव नारायण यादव ने बताया की यह मामला अंतराष्ट्रीय मामला है जिसको वह गहमी से जाँच तो कर रहे हैं साथ मे इनके नेटवर्क से जुड़े तमाम लोगों के पास भी पहुँचने व उनको सलाखों के पीछे पहुँचाने की कोसिस कर रहे हैं.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…