झरिया(JHARIA)गुप्त सूचना के अधार पर तिसरा पुलिस ने किया छापामारी लगभग चालिस हजार की लागत से खरीदी गई अंग्रेजी शराब के साथ महुआ शराब हुई जप्त। साथ में धंधा करने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने रविवार 3 बजे दोपहर को धरदबोचा किया प्रेस वार्ता। वार्ता के दौराण थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि जयरामपुर मोड़ स्थित भोजन की होटल में अवैध रूप से होटल के आड़ में देशी और अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है।
जिसको लेकर तिसरा थाना पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान एक होटल मालिक का बेटा और एक होटल स्टाफ अवैध रूपी शराब के साथ धर दबोचा गया हैं। होटल में के मालिक का नाम मदन साहब है वहिनी मदन साहू का बेटा रोशन साव पकड़ा गया उसके साथ में एक होटल स्टाफ अमित कुमार साथ पकड़े गए हैं। होटल मालिक यह धंधा में पहले से भी जुड़ा हुआ है और उसके ऊपर शराब को लेकर कई मामले भी दर्ज हैं।
इसके पूर्व में भी उक्त होटल में तिसरा पुलिस ने छापामारी करने का काम किया था उस समय कुछ मात्रा में ही शराब पकडी़ गई थी और उत्पाद विभाग को सूचना दी गई थी। इधर जप्त किए गए अंग्रेजी शराब के नाम कुछ इस प्रकार से हैं रॉक फॉर शराब का 58 पीस, किंगफिशर स्ट्रांग बियर 15 पीस, हंटर बियर 17 पीस, 8 पीएम एक बोतल, ऑफिसर चॉइस दो पीस, रियल स्टॉक 1 पीस, ऑफिसर चॉइस 375 मी ली का तीन पीस, सिग्नेचर प्रीमियम दो पीस के अलावे महुआ का शराब 2 लीटर जप्त किए गए।
कुछ शराब की बोतल ऐसे भी हैं पाये गये है जिस पर लिखा हुआ है ओन्ली फॉर पंजाब सेल, इससे साफ प्रतीत होता है कि शराब अवैध रूपी है जिसको लेकर पकड़े गए रोशन साव और अमित कुमार से पूछताछ में बताया कि होटल के संचालक मदन साव और उसके पुत्र रोशन साव है जो चलाया करता है और होटल के याड़ में शराब के धंधा चलाया करता है.
जो होटल के कुछ ही दूरी पर एक बंद कमरा है और उसी में शराब छुपा के रखे हुए था। जहां से शराब के साथ स्टॉप अमित कुमार और होटल से रोशन साव को दबोचा गया। फिलहाल तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि होटल संचालक मदन साव फरार है।
NEWS ANP के लिए झरिया से अंरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट….