DC ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ के साथ की बैठक,यूवा व फर्स्ट टाइम वोटर्स से मतदान करने की अपील…

धनबाद(DHANBAD) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में धनबाद विधानसभा के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बीएलओ को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने, एप में मतदाताओं का नाम चेक करने के तरीके के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ अपने संबंधित बूथ का डाटा अपने पास रखें। इसमें पर्दानशीन बूथ, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की सूची, पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) वोटर की सूची, महिला, पुरुष व ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या, पिछले चुनाव का मतदान प्रतिशत सहित बूथ से संबंधित हर जानकारी उनके पास होनी चाहिए।

उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया। सभी बीएलओ को फॉर्म 6 का 25 अप्रैल तक निष्पादन करने तथा 15 मार्च 2024 से पहले प्राप्त फॉर्म 7 एवं 8 का निष्पादन जारी रखने तथा किसी समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि धनबाद एवं झरिया विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे है। इस संबंध में बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वहीं स्वीप कोषांग भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है। शीघ्र जिला प्रशासन द्वारा बूथ लेवल पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवा मतदाता एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करने एवं एक मजबूत लोकतंत्र के गठन में अपना बहुमूल्य योगदान देने का अनुरोध किया।

बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, धनबाद विधानसभा के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, एईआरओ सह अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला सहित सभी बूथ के बीएलओ, सुपरवाइजर मौजूद थे।

NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट….

#चुनाव_का_पर्व

#Desh_ka_Garv

#Lok_Sabha_Election_2024

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *