धनबाद(DHANBAD)जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा के निर्देशानुसा 24 मार्च 2024 को 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बलियापुर प्रखंड में अवस्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर और थाना प्रभारी बलियापुर के द्वारा किया गया।
वाहन निरीक्षण के क्रम में इंटर स्टेट चेक पोस्ट सरिसाकुंडी में चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास कुल ₹100000 नगद पाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि यह राशि रॉयल कोक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों के पेमेंट के लिए है।
इसके लिए उनके द्वारा कंपनी का एक लेटर पैड पर लिखा हुआ कागजात भी दिखाया गया। उस लेटर पैड पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल करके प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इसका सत्यापन किया गया। साथ ही नगद राशि ले जा रहे व्यक्तियों का आधार कार्ड से भी सत्यापन किया गया। सत्यापन के उपरांत दोनों व्यक्तियों को नगद राशि के साथ मुक्त कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त इंटर स्टेट चेक पोस्ट डोमगढ़ का भी औचक निरीक्षण किया गया। जहां यह पाया गया कि आने जाने वाले वाहनों का सघन जांच मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है।
#चुनाव_का_पर्व
#Desh_ka_Garv
#Lok_Sabha_Election_2024
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश की रिपोर्ट…..