धनबाद(DHANBAD)जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22 मार्च 2024 को जिला के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें बाघमारा गांव से 15 समूह से 100 दीदियों द्वारा रंगोली, पोषण पखवाड़ा दिवस,शपथ ,मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम किया गया। साथ ही पंचायत भवन से 3 km की दूरी में गुंदलिभीटा,मलिकडीह ,चालकटोला तक रैली के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया गया ।
वहीं बलियापुर के बुथ स॰ 356, 357, 358, 359, 360, 361 में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व के संबंध में जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया। रैली के दौरान सभी ने हाथों में बैनर, पोस्टर, तख्ती आदि लेकर चुनाव संबंधित नारे लगाकर लोगों को 25 मई के दिन मतदान के लिए घर से बाहर निकलने की अपील की।साथ ही झरिया में बूथ नंबर 148 एवं 220 में बीएलओ के द्वारा मतदान प्रक्रिया के बारे में आम नागरिकों को जानकारी दी गयी।