धनबाद(DHANBAD)निरसा। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने बॉर्डर क्षेत्रो में जांच अभियान तेज कर दी है जांच के क्रम में बीती रात मैथन ओपी क्षेत्र में झारखण्ड बंगाल सीमा पर जांच के दौरान मारुती वैन में 36 बोतल वियर एवं अंगेजी शराब पकड़ाया,
पूर्व में भी 15 बोतल शराब एवं नगद 14 लाख रुपये जप्त किया जा चुका है। ऐसी मुद्दे पर अनुमंडल पुलिस पादाधिकारी रजत मानिक बाखला ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है,
उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस पादाधिकारी के निर्देश पर सभी बोर्डरों पर सघन जांच अभियान चलाई जा रही हैं और लागतार पुलिस को सफलता मिल रही हैं और यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगी,पकड़े गऐ सभी शराब को अपतारी विभाग को सुपुर्द किया गया हैं कुल शराब की कीमत लाखो में है, मौके पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन एवं एमपीएल ओपी प्रभारी योगेंद्र कुमार रहे मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
