धनबाद(DHANBAD)निरसा। मैथन थाना के विपरीत एनएच दो पर खड़ी पम्मी नामक पीले रंग की बस में अचानक आग लग गयी। आग की लपटे इतनी तेज रही कि बस धु धु कर जलने लगी। धीरे धीरे देखने वालों की भीड़ जुट गयी।
बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनो से किसी कारण पीले रंग का पम्मी बस मैथन थाना के विपरीत टोल प्लाजा के कुछ ही दूर पर खड़ी थी।
आज देर शाम आग लग गयी। आग पर काबू पाने के लिए मैथन से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।गनीमत रही कि कोई बड़ा दुर्घटना नही हुआ। कहां जा रहा है कि बस में आग किस कारण से लगी है टोल प्लाजा के लगे सीसीटीवी कैमरे के जांच में पता लग पायेगा।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..
