कोलकाता(KOLKATA): रविवार रात पश्चिम बंगाल से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत अचानक ढह गई.
जानकारी के मुकाबित यह भयावह घटना 17 मार्च देर रात घटी. बताया जा रहा है कि तककरीबन 12 बजे के आस पास इस बहुमंजिला इमारत के गिरने की खबर सामने आई.

रविवार देर रात जो निर्मानाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी वह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 134 अंतर्गत आता है. गार्डन रीच इलाके में एक 5 मंजिला इमारत गिरी जिसका निर्माण कार्य चल रहा था. जो निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी है उसके आसपास कई झोपड़ी बनी बनी हुई थी. इस इमारत के गिरने से झोपड़ीनुमा घर में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है.
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
