सिन्दरी(SINDRI)17मार्च को नगर निगम के द्वारा सिन्दरी अंचल के वार्ड नं 53 गौशला बाजार में लगाई गई स्ट्रीट लाइट अब शोभा की वस्तु बन गई है.
करोड़ रुपए के लागत से लगाए गए स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं. वार्ड नंबर 53 के गौशला मुख्य पथ पर जाने वाला मार्ग में लगे दर्जनो स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है अंधेरा रहने के कारण वहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. अंधेरा रहने के कारण लोग आने-जाने से डरते हैं.
इसके अलावा मेन रोड पर मयूर गेट से चेक पोस्ट अंबेदकर गोलमबर से कुवर सिंह चौक आदि स्थानों में लगे स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है. स्थानीय लोगों ने जल्द दुरुस्त करने की मांग किया है.।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…