धनबाद(DHANBAD):रविवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के डीएवी स्कूल कोयला नगर एवं बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
धनबाद जिलें के 65 परीक्षा केंद्र में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता-2023 आयोजित की गई है। परीक्षा के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने क्लास रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, समेत अन्य स्थानों की जांच की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
