चंद्रपुरा(CHANDRAPURA): प्रखंड के जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय ने दुग्दा उत्तरी पंचायत के चंदुवाडीह मुख्य सड़क से खोलयचंडी शिवमंदिर में तक फ़ेवर्स ब्लॉक पथ निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया।इस अवसर पर जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किया हुआ वादा पूरा कर रहा हूँ।जनता के मांग पर फ़ेवर्स ब्लॉक बिछाने का काम किया जा रहा है।
जनता मुझे जिस आशा और उमीद के साथ जिला परिषद सदस्य बनाया है उस पर में खरा उतरूंगा।उन्होंने कहा कि जनता काम बताए, में उस काम को सरजमी पर उतारने का काम करूंगा।इस अवसर पर वार्ड सदस्य विजय यादव, झरोखा कश्यप, अरविंद बर्मा, मनोज ठाकुर, कमलेश यादव समेत कई अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए चंद्रपुरा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…
