झरिया(JHARIA) रागिनी सिंह जल एक्सप्रेस सुदामडीह पहुंची,जन्हा बंगाली दास परिवार ने जताया सिंह मेंशन और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का आभार जताया ,नगर निगम वॉटर टैंकर फेल होने के कारण,सुदामडीह की जनता पानी की समस्या झेल रही थी बताते चले की इन दिनो गर्मी का मौसम के कारण लोगोको ए दिन पानी की समस्या हो रही थी..
ऐसे में पानी की बहुत आवश्यकता पड़ती है, वंही सपन दास की बेटी की शादी है ओर घर में भरे हुए मेहमान के कारण पिता के सर पर पानी की संकट की समस्या थी, नगर निगम द्वारा पानी का टैंकर उपलब्द नहीं किया गया तोह स्थानीय लोगो ने रागिनी सिंह से मदात की गुहार लगई जिसके बाद भाजपा नेता रागिनी सिंह ने सपन दास के घर पानी का टैंकर भेजवाया….
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट..
