बिहार: गाड़ियों पर नहीं चलेगी स्टाइलिश नंबर प्लेट, HSRP हुआ अनिवार्य, शिकायत के लिए WhatsApp नंबर जारी..

बिहार(BIHAR): गाड़ियों पर एचएसआरपी (HSRP) नंबर प्लेट नहीं रहने और डिजाइनर, स्टाइलिश नंबर प्लेट लगी होने पर सख्ती से बिहार भर में कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाएगा. नबंर प्लेट पर नंबर के साथ छेड़छाड़ कर 8055 को बदल कर बॉस और 4141 को बदल कर पापा इत्यादि स्टाइलिश तरीके से लिखाने और पकड़े जाने पर वाहन चालकों से पहले जुर्माना वसूला जाएगा.

वहीं, दोबारा पकड़े गये तो वाहन की जब्ती की जायेगी तथा तीसरी बार रजिस्ट्रेशन रद्द करने की भी कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही पहली बार पकड़े जाने के बाद ही HSRP नंबर लगाना भी अनिवार्य होगा.

इस संबंध में परिवहन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने समीक्षा करने के बाद निर्देश दिया है. वहीं, विभाग ने भी शुक्रवार को सभी डीएम-एसपी और परिवहन अधिकारी को दिशा-निर्देश भेज दिया है.


परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर को छेड़छाड़ करते हुए कुछ वाहन मालिक नंबर प्लेट पर 8055 को बदल कर बॉस और 4141 को बदल कर पापा लिखते हैं. ऐसा करना मोटरवाहन अधिनियम का उल्लंघन है.

इसका उल्लंघन किए जाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 177 और 179 के तहत 2500 रुपए जुर्माने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि वाहनों के नंबर प्लेट पर अवैध स्टाइलिश तरीके से नंबर लगी हो तो आम लोग भी विभाग के कंट्रोल रूम नंबर- 91539 71897 पर फोटो भेज वाट्सएप के जरिये शिकायत कर सकते हैं. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

NEWS ANP के लिए पटना से एस आलम की रिपोर्ट.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *