धनबाद(DHABBAD) में महाशिवरात्रि की धुन शुक्रवार को मटकुरिया में देखने को मिली बता दे मत कोरिया से होकर महादेव की बारात लेकर कोयलांचल वासी बैंक मोड़ होते हुए बारात को भूतनाथ मंदिर लेकर जाएंगे जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह कराया जाएगा।
भूतनाथ मंदिर के सदस्य नितिन भट्ट ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में शिव के बाराती झांकियां के साथ पदयात्रा करते हुए बैंक मोड़ से घूम कर भूतनाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह कराया जाएगा इसके बाद भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महाशिवरात्रि को लेकर हजारों की संख्या में लोग इस पदयात्रा में शामिल हुए जहां हर हर महादेव के जमकर नारे लगे। महिलाएं एवं पुरुष भगवा पगड़ी पहन बारात के लिए निकले।
वही इस पदयात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र DJ Sarzen का लेजर लाइट और गाने रहे जिसमें 18 झांकियां भी शामिल थी जहां शिव पार्वती राधा कृष्ण श्री राम की भी झांकियां शामिल थी. नितिन भट्ट ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर बनने के बाद लोगों में हर पर्व को लेकर और ज्यादा उत्साह है जिसके लिए आज हजारों की संख्या में लोग पद यात्रा में शामिल हुए हैं.
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
