धनबाद (DHANBAD): झारखंड सरकार के महिला बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा , सर्वजन पेंशन योजना के लाभुको को प्रथम किश्त का भुगतान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया..
बुधवार को धनबाद के टाऊन हॉल से डीसी माधवी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया..
टुंडी विधायक मथुरा महतो ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पोषण की जरूरत सबको है..इसकी जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए..
सही समय पर पोषक तत्व नही लेने के वजह से लोग समय से पहले बीमार हो जाते हैं और दम भी तोड़ देते हैं..सरकार द्वारा पोषण को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज से पेंशन योजना की।शुरुआत भी हो गई है..वहीं डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के सभी सेविका और संबंधित अधिरियो ने भी भाग लिया..
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश गोप की रिपोर्ट…
