नई दिल्ली(NEW DELHI) आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारी जोरों पर है। कल ही BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की है। वहीं आज PM मोदी ने BJP के पार्टी फंड में चंदा दिया है। उन्होंने 2 हजार रुपये का डोनेशन दिया है।
इस बात की जानकारी उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट के जरिये दी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “मुझे BJP में योगदान देकर और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है। मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं।”
NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
