आसनसोल(ASANSOL) पश्चिम बंगाल आसनसोल के हिलव्यू स्थित एक नर्सिंग होम मे इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाकर नर्सिंग मे जमकर तोड़फोड़ की वहीं घटना की खबर सुन आसनसोल साऊथ थाना पुलिस मौके पर पहुँची और काफी मसक्क्त के बाद उत्तेजित भीड़ पर काबू पाया, बताया जा रहा है की नर्सिंग होम मे आसनसोल रेलवे स्टेशन के एक टिकट चेकर मनोज राय नाम अप्रेडिन्स से पीड़ित थे जिसके इलाज के लिये वह नर्सिंग होम आए थे.
चिकित्सकों ने उनको नर्सिंग होम मे भर्ती कर लिया और उनको ऑपरेशन करने की सलाह दी जिसके बाद चिकित्सक मनोज को ऑपरेशन थेटर ले गए जहाँ ऑपरेशन करने के दौरान ही मनोज की मौत हो गई नर्सिंग होम मे मनोज के परिजन मौजूद थे उन्होंने आरोप लगाया की मनोज उनके सामने अच्छा भला था.
ऐसे मे ऑपरेशन थेटर मे जाकर उसकी मौत कैसे हो सकती है .चिकित्सकों ने इलाज के दौरान लापरवाही बर्ती है फिर तब क्या था देखते ही देखते पूरा नर्सिंग होम रन क्षेत्र मे तब्दील हो गया मनोज के परिजनों ने मनोज की मौत का गुस्सा नर्सिंग होम पर उतार दिया.इस दौरान चिकित्सक अपनी जान बचाने मे कामयाब रहे फिलहाल पुलिस न नर्सिंग होम मे पुलिस बल की तैनाती कर रखी है इस लिये की स्थिति और ना बिगड़ जाए.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…
