मुर्शिदाबाद(MURSHIDABAD) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के नसीपुर इलाक़े में रेलवे अधिकारियो के साथ रेलवे ब्रिज का परिदर्शन करने पहुँचे अधीर चौधरी के सामने भाजपा कर्मियों ने काले झंडे दिखाने के साथ गो बैक के नारा लगाया। इस दौरान अधीर ने कहा कि पब्लिक अकाउंट कमिटी का चेयरमैन होने के नाते आज मैंने यहाँ का दौरा किया और चाहूँगा की जल्द से जल्द यह काम शुरू हो।
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहूँगा की यहाँ जल्द से जल्द काम चालू हो। और मेरे इस कदम से मेरे ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले लोग शर्मिंदा भी होंगे।
NEWS ANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
