1 मार्च को हवाईअड्डा परिसर में प्रधानमंत्री की जनसभा के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए तैयार किया संभावित प्लान…

धनबाद(DHANBAD)बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा परिसर में 1 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है इसके तहत उसे दिन सुबह से ही मैं को मोड़ से लेकर निरंकारी चौक तक नो एंट्री रहेगी कुर्मीडीह मोड में मेमको तक भी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। बरटाँड स्टैंड से रांची और जमशेदपुर जाने वाली यात्रिया बसों के लिए भी रूट में बदलाव किया गया है। इन बसों के लिए बारामुड़ी स्थित विनोद बिहारी चौक पर अस्थायी पड़ाव बनाया जाएगा। बस से वहीं से आठ लेन होते हुए जाएंगे और बोकारो की तरफ से आने वाली बसें भी वही रुकेंगी। बरवाअड्डा की तरफ से शहर में आने के लिए वहां निरंकारी चौक विनोद बिहारी चौक पॉलिटेक्निक रोड होते हुए बेकर बंध तक पहुंचेगी गोविंदपुर से स्टील गेट के रास्ते भी दो और चार चक्के वाले वाहन शहर में आ सकेंगे हालांकि इस रूट प्लान पर डीसी और एसपी के मुहर लगनी बाकी है।

बरवाआड्डा के किसान चौक से आने वाले सभी प्रकार के वहां निरंकारी चौक के पहले रखेंगे। तोपचांची, टुंडी और गोविंदपुर के रास्ते आने वाली बसों व चारपहिया वाहनों को कुर्मीडीह रोड पर खड़ा किया जाएगा।कतरास की ओर से आठ लेन से आने वाली बसों को कुर्मीडीह मोड़ पर रोका जाएगा। वहीं से लोगों को पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक जाना होगा।गोल बिल्डिंग की तरफ से आने वाले वाहनों को कमल कटेसिरया स्कूल के पास 8 लेने की सर्विस लाइन में खड़ा कर दिया जाएगा वहां से लोग पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।सिटी सेंटर की ओर से आने वाले वाहन मैं को मोड में रुकेंगे फिर वाहनों को कमल कटेसिरया की ओर 8 लेने की सर्विस लेन में खड़ा किया जाएगा।वीआईपी और वीवीआईपी उनके वाहनों के लिए मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था की गई है वहां गाड़ी खड़ी कर में पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।

पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह एडीजी संजय आनंद लाटकर, आईजी माइकल एस राज बोकारो के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा डीसी वरुण रंजन और एसपी एचपी जनार्दनन ने एसपीजी के साथ हवाई अड्डा परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा तैयारिया का जायजा लिया डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहले सिंदरी खाद कारखाना गए वहां हेलीपैड कार्यक्रम स्थल उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया। फिर वहां से बरवाड़ा हवाई अड्डा पहुंचे वहां भी सभा स्थल हेलीपैड प्रवेश व निकास द्वारका जायजा लिया विधायक राज सिन्हा और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी निरीक्षण के दौरान शामिल थे।

NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *