2 हजार करोड़ सालाना का राजस्व देनेवाले जिले के लिए मामूली प्रावधान….

धनबाद (DHANBAD) BIT सिंदरी में स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जाएगी साथ ही बलियापुर निरसा महुदा और पुटकी में पावर ग्रिड सबस्टेशन बनाया जाएगा वित्त मंत्री रामेश्वर और रावण ने मंगलवार को झारखंड सरकार का साल 2024 25 का बजट प्रस्तुत करते हुए यह घोषणा की उन्होंने साथी कहा कि ग्रेड सबस्टेशन के साथ डिस्ट्रीब्यूशन लाइन भी खींची जाएगी इसके अलावा जिले के 700 आंगनबाड़ी केदो के लिए भवन निर्माण के फंड का प्रावधान भी बजट में किया जाएगा.

धनबाद में 192 एमएलडी क्षमता के सिवरेट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी बजट में 858.86 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है इसका निर्माण अगले वृत्तीय वर्ष में शुरू हो जाएगा हालांकि 2000 करोड रुपए से अधिक का सालाना राजस्व राज्य सरकार को देने वाले धनबाद के लोगों की फ्लाईओवर और अन्य बड़े प्रोजेक्ट की उम्मीद इस बजट पर पूरी होते नहीं दिख रही है।वही बजट में किसानों की ऋण माफी की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है इसका फायदा जिले के 1.3 लाख किसानों को मिल सकता है जिले में इतने किस निबंध है ऋण माफी की शर्तों से स्पष्ट होगा कि कितने किसान लाभान्वित होंगे।

वही वैकल्पिक भावनाओं में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन बनाने का प्रस्ताव भी बजट में है जिले में कुल 2329 केंद्र है वह 700 के पास अपना भवन नहीं है इन केदो के लिए अलग वृत्तीय वर्ष में फंड का प्रावधान किया गया है उम्मीद है कि बजट में साल 2025 तक सभी केन्द्रों के भवन बना लेने का इरादा जाता है. केन्द्रों में बच्चों के लिए टेबल कुर्सी और अन्य जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

अबुआ आवास योजना के आकार को बड़ा करने का प्रस्ताव भी बजट में है राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024 25 से 2027-28 तक 4.5 लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है धनबाद भी जरूरतमंद हजारों परिवारों को इसका लाभ मिलेगा फिलहाल जिले के लिए 8973 अबुआ आवास का लक्ष्य तय किया गया है इनमें से बाघमारा प्रखंड में 1809 व गोविंदपुर में 1435 बनेंगे।राज्य सरकार के कोष में धनबाद से सालाना करीब 2000 करोड रुपए जमा होता है इसमें झमाडा की बाजार फीस खनन निबंध के साथ जीएसटी मदद का राज्यांश शामिल है।

NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *