आसनसोल(ASANSOL) पश्चिम बंगाल मे गौ तस्करी के खिलाफ सिबिआई और और ईडी की चल रही कार्रवाई के बावजूद भी गौ तस्करी के कारोबार पर अब भी पूरी तरह लगाम नही लग पा रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र मिहिजाम से मिला है, रुपनारायण पुर पुलिस फाड़ी ने रात के अंधेरे मे गुप्त सुचना के आधार पर झारखण्ड से मिहिजाम के रास्ते पश्चिम बंगाल मे प्रवेश कर रहे दो कन्टेनरों को पकड़ा है साथ ही पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
गौ तसकर इन कन्टेनरों मे गायों को ठूस -ठूस कर भर कर झारखंड से बंगाल मे प्रवेश कर रहे थे, पुलिस गिरफ्तार गौ तस्करों से पूछताछ कर रही है और इनसे यह जानने का प्रयास भी कर रही है की यह इतनी भारी संख्या मे गायों की इस खेप को ला कहाँ से रहे थे और इस खेप को कहाँ पहुँचाना था साथ मे इनके गिरोह के साथ कौन -कौन लोग जुड़े हैं, हम बताते चलें की गौ तस्करी के मामले मे पश्चिम बंगाल बिरभूम जिले के तृणमूल के कदावार नेता अनुब्रत मंडल अभी भी दिल्ली के तिहाड़ जेल मे बंद हैं अन्य कई आरोपी अब भी ईडी और सिबिआई के गिरफ़्त से बाहर हैं जिनकी तलाश जारी है.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
