रोहन का शव देख परिजनों का फूटा गुस्सा सड़क जाम कर किया जमकर प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियाँ..

होटल मे रोहन के साथ रुकी युवती को जल्द गिरफ्तार करने का किया मांग

कुलटी(KULTI):, पश्चिम बंगाल आसनसोल नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत जिटी रोड इलाके मे बुधवार को सैकड़ों की तैदाद मे लोग 21 वर्षीय रोहन प्रशाद राम सड़क पर उतर गए और आसनसोल बराकर पुरुलिया जाने वाली मुख्य मार्ग को घंटों जामकर जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारीयों को नियंत्रण करने के लिये पुलिस ने लाठियाँ भी भांजी, रोहन के परिजनों ने यह आरोप लगाया की रोहन की नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत रहने वाली एक युवती के साथ दोस्ती थी, रोहन आसनसोल उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज मे इंटर का छात्र था,

वह सोमवार को घर से कॉलेज के लिये निकला था पर वह शाम हो जाने के बाद भी वापस घर नही लौटा, रोहन अपने माता पिता का एक लौता पुत्र था, रोहन के पिता नियामतपुर मे शाम को चौमिंग तो दिन मे लॉटरी बेचकर अपना व अपने परिवार का गुजर बसर तो करते ही थे साथ मे वह अपने लौते बेटे रोहन को पढ़ा भी रहे थे, रोहन के पिता और माँ ने अपनी जिंदगी के तमाम संघर्ष और दुखों को भूल दिन रात एक कर रोहन के भविष्य के लिये बहोत सारे सपने देखे थे, यह सोंचकर की रोहन पढ़ लिखकर एक बड़ा इंसान बनेगा पर रोहन के लहु लहान शव को देख रोहन के बूढ़े माता पिता का सारा सपना चकना चूर हो गया साथ ही उनका रो -रो कर बुरा हाल है, वह यही कह रहे हैं की रोहन बहोत ही मासूम था भोला भाला था,

उसने किसी का क्या बिगाड़ा था की उसने उसका जान ले लिया, उन्होंने यह भी कहा की रोहन ने उनको यह वादा किया था की वह पढ़लिखकर जब अच्छी नौकरी करने लगेगा तो वह अपने माता पिता को कोई काम नही करने देगा उनको दुनिया की सारी ख़ुशी देगा, रोहन के शव को देख रोहन के माता पिता के आँखों से निकल रहे आंसू थमने का नाम नही ले रहे हैं, रोहन के परिजनों का आरोप है की रोहन कुमरपुर राज राजेश्वरी होटल मे जिस युवती के साथ ठहरा था उस युवती ने ही रोहन की हत्या की है,

रोहन कभी भी आत्महत्या नही कर सकता, रोहन अपने माता पिता को बहोत प्यार करता था उन्हें देखे बगैर उनसे बात किए बगैर वह एक पल नही रह सकता था, वह कहीं भी रहता था वह अपने माता पिता का हाल चाल फोन के जरीए लेता रहता था, उसके माता पिता भी हर समय फोन के जरिए अपने पुत्र पर ध्यान रखते थे, ऐसे मे रोहन का अचानक से फोन बंद हो जाना उसकी लाश होटल के रूम से मिलना यह किसीकी सोची समझी साजिस है,

जिस साजिस के तहत रोहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, जिस हत्या मे होटल मे उसके साथ ठहरी हुई युवती भी शामिल है, उन्होने मांग की के युवती की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की जाए सब सच सामने आ जाएगा, हालांकि इस मामले को पुलिस दो बिंदुओं से देख रही है एक हत्या तो दूसरी आत्महत्या, जिसपर पुलिस की जाँच भी जारी है,

फिलहाल पुलिस ने इस मामले मे अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, हम बताते चलें की रोहन सोमवार को एक युवती के साथ कुमरपुर स्थित होटल राज राजेश्वरी मे रूम नंबर 306 मे रुका था, सूत्रों के अनुसार युवती रात करीबन 9 बजे होटल से निकलकर चली गई, सुबह जब रोहन का एक चचेरा भाई उसे ढूंढता हुआ होटल आया तो उसने देखा रूम मे बिस्तर पर रोहन की लहुलहान अवस्था मे लाश पड़ी हुई है, रोहन के बगल मे एक रिवाल्वर पड़ा हुआ था और रोहन के सर के बिच मिडिल पॉइंट यानि की दोनों भंवो के बिच पर गोली लगी हुई थी,

रोहन का शव देख रोहन का चचेरा भाई चीखने चिल्लाने लगा जिसके बाद होटल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुँचे वहीं होटल मैनेजर ने घटना की जानकारी आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर आसनसोल जिला अस्पताल पॉस्मार्टम के लिए भेज दिया और मामले को जाँच मे जुट गई, बुधवार को होटल मे फोरेनसिक टीम पहुँची थीजिस टीम ने होटल से कई नमूने एकत्र भी किए हैं अब रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की और भी तह तक जाया जा सकता है जिसका इंतजार हर कोई कर रहा है

NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *