धनबाद(DHANBAD): IIT (ISM) धनबाद के विद्यार्थियों द्वारा संचालित NGO, फ़ास्ट फॉरवर्ड इंडिया (FFI) यह घोषणा करते हुए गर्वित महसूस कर रही है कि इसने अपने वार्षिक त्यौहार, “उम्मीद” के आठवाँ संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया है |

इस कार्यक्रम का मुख्या प्रायोजक Fitjee Dhanbad था और “Umeed NGO” collaboration मे था | यह संस्था सी एस एम (सेंटर ऑफ़ सोसाईटल मिशन) के अंतर्गत कार्य करती है|

इस एकदिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 21 जनवरी 2024 को IIT (ISM) धनबाद के पेनमेन ऑडिटोरियम में किया गया | यह संस्थान स्थानीय बच्चों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने की उम्मीद संग, ब्लड डोनेशन कैम्प और अनेक सामाजिक कार्य और सहयोग पहुँचाने की पहल है ।

इस उत्सव में 7 प्रतियोगिताएं, धनबाद के विद्यालाय और पाठशालाओं में पढ़ रहे बच्चों, के लिए आयोजित किया गया, जिसका मूल उद्देश्य बच्चों के मानसिक और नैतिक कौशल को बढ़ाना था।
ये 7 प्रतियोगिताएं निम्नलिखित है:
- ध्वनि
- नृत्यंगन
- चित्रहार
- शय और मात
- मास्टरमाइंड(mastermind)
- रिसोल्वेद (Resolved)
- आईनस्टीन्स प्लेग्राउंड (Einstein Playground)
इस कार्यक्रम की शुरुआत इसके निर्धारित समय 9:30AM बजे हुई | इस वर्ष के उम्मीद समारोह के मुख्या अतिथि डिप्टी डायरेक्टर जनरल (इलेक्ट्रिकल), डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइन सेफ्टी थे | विभीन विभिन विद्यालयों ने इस आयोजन में हिस्सा लिए जिनमे पहला कदम जैसे विशेष स्कूल्स की भी मौजूदगी दर्ज की गयी| इसी के साथ शिशु विहार स्कूल के छात्रों द्वारा उत्तर पूर्वी भारत की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए बेहद अनोखे ढंग से प्रस्तुति की गई थी |
इस समारोह में 52 विद्यालय और NGOs से 1396 बच्चो ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का समापन समारोह, कार्यवाहक डायरेक्टर प्रो. जे. के. पट्टनायक और डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार सर की उपस्थिति माँ संपन हुआ | इस दौरान डी नोबिली स्कूल, सीएमआरआई धनबाद उमीद 2024 का विजेता स्कूल घोषित किया गया। सभी स्कूली बच्चो को पुरुस्कार प्रदान किये गए |
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
