झारखंड(JHARKHAND): जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वावधान में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन पूरी गरिमा और सफलता के साथ किया गया। प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में कुल 86 मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें 27 आपराधिक सुलह योग्य वाद, 58 बिजली विभाग से जुड़े मामले, और 1 स्थायी लोक अदालत का मामला शामिल रहा। कुल मिलाकर 8,89,800 रुपये की राजस्व वसूली दर्ज की गई।
कार्यक्रम के लिए सात न्यायिक पीठों का गठन किया गया था, जिनमें न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता और पीएलवी की सक्रिय भागीदारी रही। लोक अदालत में त्वरित व सुलभ न्याय के मूल उद्देश्य को सार्थक करते हुये बड़ी संख्या में पक्षकारों को राहत मिली। इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय, अपर सत्र न्यायालय, स्थायी लोक अदालत सहित विभिन्न मंचों पर न्यायिक अधिकारीगण कौशल किशोर झा, आशुतोष कुमार पांडेय, मो. नसीर, राजेंद्र प्रसाद, विनोद गुप्ता, मनोज त्रिपाठी व राकेश रौशन उपस्थित रहे। यह लोक अदालत न्याय तक आम जनता की सीधी पहुंच को सुनिश्चित करने की दिशा में एक और सार्थक कदम साबित हुई।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

