732 को स्वेटर सहित 1532 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण..497 आवेदनों का निष्पादन…

732 को स्वेटर सहित 1532 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण..497 आवेदनों का निष्पादन…

“आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार”- सेवा का अधिकार सप्ताह -शिविरों में प्राप्त हुए 4580 आवेदन

धनबाद(DHANBAD):झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के शुभ अवसर पर तथा सेवा का अधिकार सप्ताह के तीसरे दिन धनबाद जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डों में “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरवासी उमड़े। उन्हें एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। शिविरों में न केवल योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि मौके पर ही परिसंपत्तियों, स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए गए।

इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन‌ 497 आवेदनों का निष्पादन किया गया। वहीं 1532 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविरों में 4580 आवेदन प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि आज जाति प्रमाण पत्र के 112, आय प्रमाण पत्र के 132, जन्म प्रमाण पत्र के 31, मृत्यु प्रमाण पत्र के 8, दाखिल खारिज वादों के 25, जमीन मापी के 6, भूमि धारण प्रमाण पत्र 4, नया राशन कार्ड 312, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 90, वृद्धा पेंशन के 179, विधवा पेंशन के 13, दिव्यांगता पेंशन के 15, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़े 175, विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए 3478 सहित 4580 आवेदन प्राप्त हुए।

इसमें जाति प्रमाण पत्र के 13, आय प्रमाण पत्र के 25, जन्म प्रमाण पत्र के 14, मृत्यु प्रमाण पत्र के 4, दाखिल खारिज वादों के 1, नया राशन कार्ड 60, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 10, वृद्धा पेंशन के 33, विधवा पेंशन के 4, दिव्यांगता पेंशन के 4, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़े 160, विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के 169 सहित 497 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

शिविरों के दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। इसमें 7 लाभुकों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 273 स्वयं सहायता समूह / क्लस्टर मेंबर को आइडेंटी कार्ड का वितरण,‌ 321 लाभुकों के बीच धोती – साड़ी एवं लूंगी का वितरण, 39 लाभुकों को कंबल, 732 लाभुकों को स्वेटर तथा अन्य 160 सहित 1532 लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

शिविरों में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ एवं विभागीय कर्मी शिविरों में उपस्थित रहे तथा लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

उपायुक्त ने कहा कि “रजत पर्व के इस पवित्र वर्ष में राज्य सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम इसी संकल्प का जीवंत रूप है।

कहा कि आगामी 28 नवम्बर तक चलने वाले सेवा का अधिकार सप्ताह में जिले के सभी प्रखंडों एवं वार्डों में इसी प्रकार जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएँगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *