पटना(PATNA): BPSC परीक्षा विवाद में नया मोड़ आया है. पटना उच्च न्यायालय ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के द्वारा दायर की गयी याचिका को मंजूर कर लिया है. 70वीं BPSC PT फिर से कराने की मांग को लेकर जनसुराज ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 9 जनवरी को जन सुराज पार्टी ने याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को अब इस मामले में सुनवाई होगी.
जनसुराज ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
बता दें कि हाल में हुए 70th BPSC PT को रद्द करने की मांग लेकर पटना में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी आंदोलन कर रहे हैं.
उन्होंने पटना के गांधी मैदान में अनशन की. प्रशांत किशोर को पुलिस उठाकर ले गयी लेकिन उन्होंने अनशन खत्म नहीं किया है. प्रशांत किशोर अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच जनसुराज पार्टी पटना हाईकोर्ट पहुंची है और पार्टी के द्वारा BPSC PT परीक्षा रद्द कराकर रीएग्जाम कराने की मांग से जुड़ी याचिका दायर किया है.
NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट