ममता द्वारा डिवीसी को दी गई चेतावनी के बावजूद डिवीसी ने छोड़े 60 के बाद 70 हजार क्यूसेक पानी…
आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने एक तरफ जहाँ डिवीसी के ऊपर बिना कुछ पश्चिम बंगाल सरकार को बताए डेम से 65 हजार क्यू सेक पानी छोड़कर बंगाल मे धूम -धाम से मनाए जा रहे दुर्गोत्सव त्योहार मे अड़चन डालने और बंगाल के लोगों को दुख पहुँचाते हुए, लाखों लोगों के जीवन संकट मे डालने का गंभीर आरोप लगाया है, वहीं डिवीसी द्वारा ममता द्वारा लगाए गए आरोपों के बिच ही एक बार फुर 70 हजार क्यू सेक पानी छोड़ दिया है, हम बताते चलें की बंगाल मे दुर्गापूजा उत्सव के दशमी की सुबह से ही बारिश हो रही है, जो बारिश आज भी जारी है, इसी बारिश के बिच जलासयों का जल स्तर तो बढ़ा ही है, साथ मे कई छोटी बड़ी नदियाँ भी काफी उफान पर है, ऐसे मे बंगाल मे लगातार हो रही बारिश के कारन कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, इसी बिच डिवीसी द्वारा डेम से छोड़े जा रहे पानी अब पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकूड़ा, मेदनीपुर सहित कई जिलों मे बाढ़ के खतरे मंडराने लगे हैं, जिसको देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की मुश्किलें भी अब बढ़ने लगी हैं, यही कारन है की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पहले से ही राज्य के कई जिलों को अलर्ट कर चुकी हैं और लगातार उन जिलों पर अपनी नजर बनाए रखने की हिदायत दे रही हैं, साथ मे डिवीसी को भी चेतावनी देने से पीछे नही हट रही हैं और उनके खिलाफ ठोस कदम उठाने की भी तैयारी कर रही हैं.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

