पुटकी(PUTKI): 6 सूत्री मांगो के समर्थन में सोमवार को मुनीडीह प्रोजेक्ट अधीनस्थ कार्यरत इंदु जेडएमजे कम्पनी के 16 सीम कार्यरत दर्जनों ठेका मजदूरों ने पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह के समीप प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर अनिश्चित कालिन हड़ताल में ठेका मजदूर बैठ गये..
मजदूरो नें कहा की 16 सीम के सभी मजदूरों का पेमेन्ट से 10 प्रतिशत राशी कटौती करके सीएमपीएफ में कम्पनी द्वारा जमा करायी राशी के भुगतान, 01 मार्च 2024 से 16 सीम के सभी मजदूरों का इंदु जेडएमजे से इंदु कुरी कर दिया गया है और हमलोगों का सीएमपीएफ से आईपीफ कर दिया गया। प्रबंधन सभी ठेका मजदूरो की मांगो पर सकारात्मक पहल करें नहीं तो अनिश्चित कालिन हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल में सचिनपाण्डेय,चक्रधर महतो,राम प्रसाद सिंह, श्रवण कुमार, निवारण महतो, विजय विश्वकर्मा, परशुराम महतो, कामेश्वर सिंह, रविंद्र कुमार पाठक, कार्तिक महतो ,राखल सिंह, रंजीत मुखर्जी,मनोज चौहान,अनादी सिंह, सरोव कुमार, खिरू महतो व अन्य मजदूर शामिल हैं..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पालित की रिपोर्ट