धनबाद(DHANBAD): झारखंड में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे. झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने यह घोषणा की है. विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने कई और बड़ी घोषणाएं कीं हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार बनने के बाद 2.87 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
बाबूलाल मरांडी ने शत्रुघ्न महतो के समर्थन में की जनसभा
बाबूलाल मरांडी धनबाद जिले के बाघमारा में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं. उन्होंने पार्टी के प्रमुख संकल्पों के बारे में आमजनों को बताया. बाबूलाल मरांडी ने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार बनने पर झारखंड के लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं, साल में 2 बार पर्व-त्योहार के मौके पर मुफ्त में सिलेंडर दिए जाएंगे.
2.87 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड के 2 लाख 87 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. एक साल के भीतर एक लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा. अगले 5 साल में सभी 2.87 हजार पदों पर नियुक्ति हो जाएगी. बाबूलाल मरांडी ने यह भी आश्वासन दिया कि प्राइवेट सेक्टर में 5 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे.
युवाओं को 2000 रुपए प्रति माह मिलेगा भत्ता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रोजगार भत्ता देने का भी वादा किया. कहा कि बीए और एमए पास युवकों को 2 साल तक प्रति माह 2000 रुपए भत्ता मिलेगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और गांव में रहने वालों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीबों को आवास उपलब्ध कराए, तो आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख तक के इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है. हर व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया गया है.
आदिवासियों के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध – बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर उनका सम्मान बढ़ाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की अस्मिता की रक्षा और समग्र विकास के लिए इस बार के चुनाव में भाजपा सरकार जरूरी है.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट