5% कमीशन के आरोप के बाद अब जमीन का बड़ा घोटाला, IAS अभिषेक प्रकाश इसमें भी फंसे?..

5% कमीशन के आरोप के बाद अब जमीन का बड़ा घोटाला, IAS अभिषेक प्रकाश इसमें भी फंसे?..

उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH): उत्तर प्रदेश के IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है. अब IAS अभिषेक प्रकाश से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि आईएएस अभिषेक प्रकाश अब डिफेंस कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण घोटाले में भी फंस सकते हैं. इस घोटाले की जांच में अभिषेक प्रकाश समेत 18 अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. राजस्व परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश दुबे ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपी थी. जांच में तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश सहित एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार सहित कई अफसर दोषी पाए गए थे.

अभिषेक प्रकाश क्यों हुए सस्पेंड?
साल 2006 बैच के आईएएस अधिकारी और ‘इन्वेस्ट यूपी’ के CEO अभिषे प्रकाश को सौर उद्योग के एक निवेशक द्वारा एक शिकायत दर्ज कराने के बाद निलंबित किया गया. शिकायत में निवेशक ने आरोप लगाया था कि बिचौलिये निकंत जैन ने उससे प्रकाश के नाम पर परियोजना की मंजूरी के लिए 5% कमीशन की मांग की थी. जैन को गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि ‘इन्वेस्ट यूपी’ राज्य की निवेश संवर्द्धन और सुविधा एजेंसी है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करना और सुविधा प्रदान करना है. प्रकाश इसके सीईओ के रूप में कार्यरत थे.

NEWSANP के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *