आसनसोल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल जामुड़िया थाना अंतर्गत हिंजोलगोड़ा पंचायत के बरुई ग्राम इलाके मे एक अवैध कोयला खदान मे कोयला उतखनन करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई है, स्थानीय लोगों की अगर माने तो इलाके मे यह घटना देर रात घटी है, हिंजोलगोड़ा पंचायत के बरुई ग्राम इलाके के रहने वाले रवि कर्मकार और संजीत बाउरी अपने दो अन्य साथियों के साथ इलाके मे स्थित अवैध कोयला खदान मे कोयला उतखनन करने के लिये उतरे थे तभी अचानक से खदान के अंदर जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिसके बाद खदान मे कोयला उतखनन कर रहे दो लोग खदान के बाहर निकलने मे सफल हो गए पर रवि और संजीत खदान के अंदर ही फंस गए
घटना के कई घंटा गुजर जाने के बाद भी रवि और संजीत अवैध कोयला खदान से बाहर नही निकल पाए हैं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जामुड़िया थाना पुलिस को दी वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी अपने आला अधिकारीयों को तो दी ही साथ मे इसीएल कंपनी को भी दी बावजूद घटना स्थल पर किसी भी तरह की कोई रेसक्यू टीम नही पहुँची है, ऐसे मे इलाके के लोगों मे काफी रोष का माहौल देखा जा रहा है, एक तरफ जहाँ मृतक के परिजनों का घटना स्थल पर रो -रो कर बुरा हाल है, तो वहीं दूसरी ओर इलाके के लोग इसीएल प्रबंधक व उनकी CISF सहित इसीएल की सुरक्षा कर्मी और पुलिस के खिलाफआक्रोशित है, वह बार -बार जल्द से जल्द रेसक्यू करने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है की खदान मे उतरे दोनों मजदूर चाहे मर क्यों नही गए हों ,कमसे कम उनकी बॉडी तो रेसक्यू कर बाहर निकाली जा सकती है, वह किस अवस्था मे हैं किस अवस्था मे नही उनके परिजनों को संतावना और शान्ति तो मिलें, फिलहाल जैसे -जैसे समय बीतता जा रहा है और रेसक्यू होने मे देर हो रही है इलाके के लोगों का गुस्सा बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है, जिसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, वहीं घटना स्थल पर मौजूद भाजपा नेता संतोष सिंह का आरोप है की 2026 मे बंगाल मे विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे मे राज्य की सत्ताधारी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिये फंड की जरुरत है, जिस फंड से वह गुंडागर्दी करवाकर बूथ पर कब्ज़ा कर चुनाव जीत सकें और विरोधियों पर अत्याचार कर सकें, उन्होंने कहा इलाके मे ऐसे कई अवैध कोयला खदान है जिस कोयला खदान को राज्य के सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के नेता चला रहे हैं और खदान मे काम करने वाले मजदूरों को महज 400 रुपए की मजदूरी दे रहे हैं,
400 सौ रुपए मजदूरी पाने के लिये लोग अपनी जान जोखिम मे डालकर अवैध रूप से चल रहे कोयला खदान मे कोयला उत्खनन कर अपनी जान भी गँवा रहे हैं, उन्होंने कहा कुछ दिन पहले ही कुलटी बीसीसीएल के कोयला खदान बोडरा मे अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई थी, जिसकी बॉडी कोयल माफियाओं द्वारा आनन -फ़ानन मे जला दी गई, जिसका विडियो और फोटो भी वायरल हुआ, कुलटी हो या फिर जामुड़िया या हो सलानपुर या फिर बाराबनी और रानीगंज पाण्डेश्वर इलाका सभी जगह अवैध रूप से छुप -छुपाकर अवैध रूप से कोयला खनन कोयला माफियाओं द्वारा चलाया जा रहा है, जिनको ना तो कोई रोकने वाला है और ना ही कोई टोकने वाला, हालांकि इसीएल और BCCL के अधिकारीयों द्वारा बीच – बीच मे अवैध रूप से चलाए जा रहे कोयला माफियाओं द्वारा कोयला खदान के मुहानो को बंद करने के लिये डोजरिंग की जाती है, CISF और BCCL व इसीएल सुरक्षा कर्मियों द्वारा छापेमारी भी की जाती है और उनके द्वारा अवैध कोयला उत्खनन पर लगाम लगाए जाने के दावे भी की जाती है पर वह दावे सिर्फ और सिर्फ कागजों और फाइलों मे दीखते हैं, हकीकत में मामला कुछ और ही होता है, जिसका जवाब किसी के पास नहीं और अधिकारी ऐसी घटनाओं की लीपापोती मे लगे रहते हैं…
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…