नई दिल्ली(NEW DELHI):अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार (21 अप्रैल) को चार दिवसीय आधिकारिक भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर अहम बातचीत जारी है और दोनों देशों के बीच टैरिफ और रक्षा सहयोग प्रमुख मुद्दे हैं।डोनाल्ड ट्रंप के इस साल व्हाइट हाउस में लौटने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस पहली बार भारत आने जा रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली अहम बैठक पर सबकी निगाहें रहेंगी।वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरेंगे। वे राजधानी के आईटीसी मौर्य होटल में रुकेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6:30 बजे उनके साथ औपचारिक मीटिंग करेंगे।
NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

