38 वीं राष्ट्रीय खेल – उत्तराखंड में राजकमल स.वि.मंदिर के शारीरिक शिक्षक पप्पू कुमार ,जूडो रेफरी हेतू चयनित…

38 वीं राष्ट्रीय खेल – उत्तराखंड में राजकमल स.वि.मंदिर के शारीरिक शिक्षक पप्पू कुमार ,जूडो रेफरी हेतू चयनित…

धनबाद(DHANBAD): देश की सबसे प्रतिष्ठित खेल समारोह राष्ट्रीय खेल 2025 के जूडो स्पर्द्धा हेतू रेेफरी के रूप में झारखंड के पप्पू कुमार चयनित किये गये हैं.

राष्ट्रीय खेलों मे जूडो का आयोजन 9 से 13 फ़रवरी को उत्तराखण्ड के देहरादून मे किया जाएगा.
झारखंड राज्य से पप्पू कुमार एकमात्र निर्णायक हैं जिन्हे राष्ट्रीय खेल मे आमंत्रित किया गया है ज्ञात रहे राष्ट्रीय खेलों का उद्घघाटन देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है.जिसका समापन 14 फरवरी को होगा.

पप्पू कुमार राजकमल स.वि.मंदिर के शारीरिक आचार्य वा जूडो खेल मे नेशनल डिप्लोमा इन ऑफसेटिंग सहित ब्लैक बेल्ट तीसरी डान हैं.
पप्पू कुमार को राष्ट्रीय खेल समारोह मे रेफरी बनाये जाने पर झारखंड खेल जगत सहित विधा भारती मे हर्ष वा गर्व का अनुभव हो रहा है .

विधा भारती के राष्ट्रीय खेल संयोजक मुखतेज सिंह बदेसा,राजेन्द्र सिंह गुर्जर, विधा विकास समिति झारखंड के सचिव नकुल शर्मा,राजकमल स.वि.मंदिर के अध्यक्ष विनोद कुमार तुल्सयान, सचिव संजीव अग्रवाल,कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर अग्रवाल, सह सचिव दिपक रूइया,प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा,झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष के.एन त्रिपाठी,महासचिव परीक्षित तिवारी,झारखंड ओलंपिक संंघ के महासचिव मधुकांत पाठक,धनबाद ओलंपिक संंघ के मतलुब हासमी,रंजीत केशरी,धनबाद जूडो संघ के विनय रिटोलिया.दिनेश मंडल, मो.तौराब खान, पंचम शर्मा,अरूण कुमार, संजय रवानी,सुदीप चक्रवर्ती,आरती कुमारी,राहुल शर्मा,सोमनाथ चौहान, प्रेम बाउरी ने अपनी बधाई वा शुभकामनांए दी है.
पप्पू कुमार 7 फरवरी को देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगें.

NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *