इस कार्रवाई ने क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाया है।
छत्तीसगढ़(CHATISHGARH) : जिले में सिंघोड़ा पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 लाख रुपये कीमत के 240 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर उड़ीसा से मध्य प्रदेश के इंदौर तक गांजा तस्करी कर रहे थे। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाया है।
बता दें कि सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ईचर वाहन (क्रमांक सीजी 04 पीई 9434 के जरिए एनएच 53 पर रेहटीखोल मार्ग से गांजा तस्करी की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेहटीखोल के पास नाकाबंदी की। वाहन की तलाशी के दौरान 240 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए तस्करों की पहचान राजेश उर्फ राजू जाट (इंदौर, मध्य प्रदेश) और बलवेश नाथ (देवास, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों तस्कर उड़ीसा के बारगढ़ क्षेत्र से गांजा लेकर इंदौर और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में वितरण के लिए जा रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे इस नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी में सक्रिय है। सिंघोड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

