34 नगर निकायों में OBC सर्वे का काम पूरा, आज पिछड़ा आयोग करेगा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक….

34 नगर निकायों में OBC सर्वे का काम पूरा, आज पिछड़ा आयोग करेगा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक….

रांची(RANCHI) : नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य के सभी नगर निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण कराया जा रहा है. जानकारी मिली है कि 34 नगर निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है. अब दावा-आपत्ति के लिए आम सूचना निकाली गयी है. संबंधित निकाय की जनता एक सप्ताह में इस सर्वेक्षण पर किसी प्रकार का दावा और आपत्ति संबंधित जिले व नगर निकाय में दे सकती है.

आज पिछड़ा आयोग अधिकारियों के साथ करेगा समीक्षा बैठक

इधर, मंगलवार को पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और अधिकारी सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं, जिसमें सर्वेक्षण का कार्य की समीक्षा की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार, गुमला और सिमडेगा नगर परिषद में सर्वे पूरा होने के बाद आम सूचना जारी कर दावा-आपत्ति का निबटारा भी कर लिया गया है.

रांची नगर निगम में सर्वे का काम नहीं हुआ है पूरा

दोनों निकायों के पदाधिकारियों ने अपनी फाइनल रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है. इधर, राजधानी रांची के दो नगर निकाय हैं, पहला- रांची नगर निगम और दूसरा- बुंडू नगर पंचायत है. बुंडू नगर पंचायत का सर्वे पूरा हो चुका है और दावा-आपत्ति के लिए आम सूचना जारी कर दी गयी है. जबकि, रांची नगर निगम में सर्वे का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है.

इन निकायों ने दावा-आपत्ति के लिए निकाली आम सूचना

धनबाद नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, धनवार नगर पंचायत, बड़की सरैया, हजारीबाग नगर निगम, चतरा नगर परिषद, रामगढ़ नगर परिषद, बुंडू नगर पंचायत, लोहरदगा नगर परिषद, खूंटी नगर पंचायत, गोड्डा नगर परिषद, साहिबगंज नगर परिषद, बरहरवा नगर पंचायत, मिहिजाम नगर परिषद, जामताड़ा नगर पंचायत, चाईबासा नगर परिषद, चक्रधरपुर नगर परिषद, मानगो नगर पंचायत, जुगसलाई नगर परिषद, सरायकेला नगर पंचायत, आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद, मेदिनीनगर नगर निगम, हुसैनाबाद नगर पंचायत, विश्रामपुर नगर परिषद, छतरपुर नगर पंचायत, हरिहरगंज नगर पंचायत, गढ़वा नगर परिषद, मझिआंव नगर पंचायत, वंशीधरनगर नगर पंचायत, लातेहार नगर पंचायत शामिल है.

NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *