आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 86 मे स्थित मोहिसीला नुनी गोपाल स्कुल के बाहर एक पागल कुत्ते ने शुक्रवार को दोपहर एक बजे करीब 25 लोगों के ऊपर अचानक से हमला कर दिया और किसी के हाँथ तो किसी के पैर मे काट लिया, कुत्ते के काटने के बाद पुरे इलाके मे अफरा -तफरी का माहौल छा गया,
आनन -फानन मे स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ घायल लोगों को अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इंजेक्शन लगाकर कटे हुए स्थान पर टांका लगाया गया, साथ मे उनको दवा देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई,
बताया जा रहा है की कुत्ते के हमले मे घायल हुए 25 लोगों मे कुछ अभिभावक तो कुछ इलाके की आम जनता व दो छात्राएं शामिल हैं, इलाके के लोगों की माने तो शुक्रवार दोपहर करीबन एक बजे मोहिसीला नुनी गोपाल स्कुल के बाहर भारी संख्या मे अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिये पहुँचे थे,
स्कुल के बाहर कुछ आम जनता भी आना -जाना कर रही थी तभी स्कुल मे चल रहा माध्यमिक का एक्जाम ख़त्म हो गया और स्कुल मे एक्जाम दे रही छात्राएं बाहर निकलने लगी, उसी बिच एक पागल कुत्ता उस भीड़ मे पहुँच गया और वह लोगों पर अचानक से हमला कर दिया,
इस घटना मे इलाके के तृणमूल पार्षद मानस दास ने बताया की इलाके मे इस तरह की घटना घटी है, जो काफी दुखभरी है, उन्होंने कहा की वह पागल कुत्ते को पकड़ने के लिये कुत्ता पकड़ने वाले लोगों से संपर्क साध रहे हैं, बहोत जल्द कुत्ते को पकड़ लिया जाएगा, फिलहाल उन्होंने स्थानीय लोगों को पागल कुत्ते से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..
