धनबाद(SINDRI): बी आई टी सिंदरी के निवासी विजय कुमार रजक का 17 वर्षीय बेटा, जयराज, दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गया। यह हादसा 18 जून 2024 को लगभग 3:00 बजे घटित हुआ जब विजय कुमार रजक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे।
विजय कुमार रजक, जो 56 वर्ष के हैं और जिनके पिता का नाम बैद्यनाथ प्रसाद है, वर्तमान में बी आई टी सिंदरी के मकान संख्या आर्टिजन 1/5, थाना गौशाला ओ पी, जिला धनबाद में रहते हैं। वे अपने दोस्तों के साथ दामोदर नदी में नहाने गए थे, जहां उनके बेटे जयराज की डूबने से मौत हो गई। जयराज का स्थायी पता भी बी आई टी सिंदरी, मकान संख्या आर्टिजन 1/5, जिला धनबाद है।
इस दुखद घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 19 जून 2024 की सुबह जयराज के शव को नदी से निकाला। विजय कुमार रजक ने बताया कि इस घटना में किसी के खिलाफ कोई शिकायत या दोष नहीं है।
पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त कर ली है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल, इस हादसे से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट..
