धनबाद (DHANBAD): ऑनलाइन साइबर ठगी के एक आरोपी को धनबाद साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम अभिनन्दन कुमार, पिता-अखिलेश सिंह है जो कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी का रहने वाला है..
गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी के जरिये ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 15 लाख रुपये कि साईबर ठगी की है।
शिकायत प्राप्त होने पर साईबर थाना में काण्ड सं0-41/24 के अंतर्गत धारा 318/319 (2) BNS & 66(C)/66(D) I.T ACT के तहत कांड पंजीकृत कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया..
अनुसंधान के क्रम मे वादी के खातो से भेजे गये पैसों की विवरणी विभिन्न बैंक खातो से प्राप्त की गई एवं खाता में दर्ज़ जानकारी के अनुसार पीछा करते हुए साईबर ठगी के आरोपी अभिनन्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा विभिन्न बैंको में करीब 14 खाता खोलवाया गया था जिसमे कुल 29 शिकायत NCRP Portal मे शिकायत दर्ज है।
गिरफ्तारी के वक़्त आरोपी के पास से पुलिस ने एक पोको मोबाईल फोन (दो सीम के साथ) जिसमे से एक NCRP Portal में शिकायत दर्ज को बरामद किया है।
NEWS ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट