नई दिल्ली (NEW DELHI) : लोग बैंक में पैसा इसलिए भी जमा करते हैं कि यह उनके धन को रखने का सबसे सुरक्षित स्थान है। लेकिन राजस्थान के कोटा में कुछ ग्राहकों का अनुभव इसके उलट रहा। यहां एक बैंक में महिला अधिकारी ने ग्राहकों के 4.58 करोड़ रुपये निकाल लिए और अपने नाम पर शेयर बाजार में निवेश कर दिया। वह 2 साल तक ऐसा करती रही, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक साक्षी गुप्ता आईसीआईसीआई बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर थीं। वह ग्राहकों के पैसों के जरिए जल्द अमीर बन जाना चाहती थी। इसके लिए साक्षी ने ग्राहकों के यूजर एफडी लिंक का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और 41 ग्राहकों को 110 अकाउंट्स से 4.58 करोड़ रुपये निकाल लिए। 2020 से 2023 के बीच यह रकम निकालकर साक्षी ने शेयर बाजार में निवेश किया।
पूरे कांड का खुलासा इसलिए हो पाया क्योंकि शेयर बाजार में भारी नुकसान होने की वजह से वह अकाउंट्स में पैसा वापस नहीं डाल पाई। साक्षी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने उसे बहन की शादी से गिरफ्तार किया।
एक ग्राहक जब बैंक में आया और अपनी एफडी को लेकर जानकारी मांगी तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने 18 फरवरी को केस दर्ज किया था। बैंक अधिकारी ने ग्राहकों के खातों से जुड़े मोबाइल नंबर भी बदल डाले थे ताकि ग्राहकों को ट्रांजेक्शन के मैसेज ना जाएं।
जांच अधिकारी इब्राहिम खान के मुताबिक, ‘साक्षी ने इन खातों में अपने परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबर जोड़ दिए और 4 करोड़ रुपये से ज्यादा निकाल लिए। उसने एक ऐसा तरीका बनाया कि ओटीपी उसे उसके सिस्टम पर ही मिल जाए और खाताधारकों को भनक ना लगे।’ आईसीआईसीआई बैंक की ओर से इस पर अभी बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बैंक ग्राहकों की क्षतिपूर्ति करेगा।
NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

