धनबाद(DHANBAD): विधान सभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण (13.11.2024) के अन्तर्गत झारखण्ड के विधान सभा क्षेत्रों के Voters on Election Duty/ Absentee Voters Essential Service श्रेणी के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु पुलिस लाईन, सरदार पटेल नगर, धनबाद एवं निर्वाची पदाधिकारी- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, नया समाहरणालय भवन, धनबाद में दिनांक-09.11.2024 एवं 10.11.2024 को सुविधा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है..
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार प्रथम चरण (13.11.2024) के अन्तर्गत झारखण्ड के विधान सभा क्षेत्रों के Voters on Election Duty/ Absentee Voters Essential Service श्रेणी के सभी मतदाताओं के लिए उपरोक्त सुविधा केन्द्र दिनांक- 11.11.2024 को भी कार्यरत रहेगी..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

