आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के रेलवे डिवीजन मे इन दिनों रेलवे का एक लिस्ट बहोत ही तेजी से वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है की वायरल हो रहा लिस्ट झारखंड के धनबाद जिले मे स्थित भूली मे एसजीटीएम यानि सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर से एसपीटीएम यानि की सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर बनने के लिए 02/05/2024 और 08/05/2024 मे हुए रेलवे का डीपाटमेंटल एक्जाम हुआ जिस एक्जाम मे वायरल लिस्ट मे 28 सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजरों ने भाग लिया जिसमे से 19 पास हो गए तो 9 फेल हो गए,
ऐसे मे पास हुए सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजरों को रेलवे ने भूली मे ट्रेनिंग भी दी, ट्रेनिंग के बाद पास हुए 19 सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर बनकर अपने कार्य मे लग गए, ऐसे मे एक्जाम मे फेल हुए 9 परिक्षार्थि भी आसनसोल, अंडाल और मालदा मे सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर बनकर पैसेंजर ट्रेन ले जाने और ले आने का कार्य कर रहे हैं,
बकायदा उनके ड्रेस कोड मे सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर का बैच भी लगाकर रख रहे हैं और खुदको सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर का परिचय भी दे रहे हैं,
वायरल लिस्ट मे फेल हुए सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर अजित कुमार नाम के एक शख्स को रविवार शाम 6 बजकर दस मिनट पर देखा गया, अजित कुमार आसनसोल रेलवे स्टेशन से आसनसोल गोमो पैसेंजर ट्रेन ले जाते हुए दिखे, इस दौरान उनसे उनका परिचय भी पूछा गया उन्होंने अपना परिचय तो ठीक -ठाक दिया पर जब उनसे यह पूछा गया की उन्होने सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर बनने के लिए परिक्षा पास किया है, तो वह सवालों को टालते हुए यह कहकर निकल गए की यह क्या सवाल है उनको कुछ समझ मे नही आ रहा, हालांकि इस मामले मे पैसेंजर ट्रेनों मे डिउटी बाँटने वाले अधिकारीयों सहित रेलवे के PRO तक से मामले मे सवाल किए गए पर इस मामले मे हर किसी ने पहले तो अपनी चुप्पी साध ली बाद मे यह कहकर मामले से अपना पलरा झाड़ने का प्रयास किया की मामले मे जाँच चल रही है,
वहीं ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रीयों की अगर माने तो वह यह नही जानते की जिस ट्रेन मे वह सफर कर रहे हैं उस ट्रेन को चलाने या फिर उसको ले जाने वाले चालक कितने पढ़े लिखे हैं, उनको रेलवे पर इतना भरोसा होता है की वह ट्रेन मे सफर करने के दौरान खुद को सुरक्षित मानते हैं, पर अगर रेलवे के अंदर इस तरफ की भूल और ऐसी खामियाँ हैं तो यह अच्छा नही है इससे उनकी जान को खतरा है,
वह ट्रेन की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं हैं,वहीं रेलवे के यूनियन लीडर सुधीर रॉय ने वायरल लिस्ट को लेकर बताया की अगर वायरल हो रहा रेलवे के इस लिस्ट मे थोड़ी सी भी सच्चाई है तो यह गलत है कोई भी सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर बिना एक्जाम मे पास हुए नहीं बन सकता और ना ही पैसेंजर ट्रेन को ले जा सकता है, अगर ऐसा होता है तो यह गलत है यह रेल यात्री सुरक्षा के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है उन्होने मामले को आसनसोल रेलवे डिवीजन मे होने वाली रेल अधिकारीयों व रेलवे यूनियनो की मीटिंग मे आवाज उठाने की बात कही,
हम बताते चलें की धनबाद के भूली मे हुए सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के लिए हुए डिपाटमेन्टल एक्जाम मे फेल हुए 9 सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर अब आसनसोल, अंडाल और मालदा मे सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर बनकर पैसेंजर ट्रेन ले जा रहे हैं, ऐसे मे हर पैसेंजर ट्रेन मे एक हजार से ऊपर यात्री सफर करते हैं यानि की पैसेंजर ट्रेन मे सफर करने वाले 9 हजार यात्रियों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल है…अब रेलवे मंत्रालय की जांच में स्थिति साफ़ होगी कि सच्चाई क्या है…
NOTE.. NEWS ANP इस वायरल सूची की सत्यता के दावों की पुष्टि नहीं करता…
NEWS ANP के लिए आसनसोल से ब्यूरो रिपोर्ट…
