धनबाद(SINDRI):होली रमजान जैसे त्योहार को देखते हुए बुधवार 12मार्च को सिंदरी थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में सिंदरी शहर में पर्व के अवसर पर शान्ति कायम रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया जो सिंदरी थाना रोड़ा बांध होते हुए बाबू कुंवर सिंह चौक से शहरपुरा बजार का परिभ्रमण करते हुए पुनः सिंदरी थाना पहुंचा सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने सिंदरी वासियों एवम लोगो से होली पर्व को सौहार्द एवम शांति पूर्ण वातावरण में मनाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि यह सादगी और भाई चारे का पर्व है इसे सारे सिकवे और गीले को भूल कर खुशियों के साथ मानना चाहिए उन्होंने कहा कि नाशा खोरी कर अगर कोई हुड़दंग बाजी तेज गति में वाहन चलानेवालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेंगी। फ्लैग मार्च में सिंदरी थाना प्रभारी के साथ साथ सिंदरी थाना प्रभारी के अंगरक्षक शंभु शरण ठाकुर,गौतम राय एसआई , एसआई देवचंद हांसदा ,एएसआई महादेव बाउरी ,एएसआई सुमित एक्का इत्यादि पुलिस के जवान सामिल थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट