होली पर सभी अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक..धनबाद में आदेश जारी…

होली पर सभी अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक..धनबाद में आदेश जारी…

धनबाद(DHANBAD): होली में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी के कारण धनबाद में जिलेभर के सभी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों को मुख्यालय भी नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। डीसी माधवी मिश्रा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.

आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
होली में विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जिलेभर में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाती है। ऐसे में अधिकारियों की जरूरत पड़ती है। ड्यूटी के लिए अधिकारियों की कोई कमी न हो जाए, इस कारण छु्ट्टियों पर रोक लगा दी गई है।

मुख्यालय छोड़ने के पहले डीसी से लेनी होगी अनुमति

रविवार तथा सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी जिला मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। आवश्यक होने या फिर आपातकाल की स्थिति में अधिकारियों को मुख्यालय छोड़ने के पहले डीसी से अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने पर ही मुख्यालय छोड़ना होगा।

400 से भी अधिक दंडाधिकारियों की होगी तैनाती
होली पर विधि-व्यवस्था बनाने रखने के लिए जिलेभर में 400 से भी अधिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। जिले में सौ से भी अधिक संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है। ऐसे स्थानों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी। मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सशस्त्रत्त् पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। इसके लिए भी अधिकारियों की जरूरत पड़ेगी। जिलास्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाना जाएगा। तीन पालियों में 24 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए भी अधिकारियों की जरूरत पड़ेगी। इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।

होली पर अनहोनी से निपटने को रिहर्सल
होली और ईद को देखते धनबाद पुलिस ने मंगलवार को पुलिस लाइन में किसी प्रकार के अनहोनी से निपटने का रिहर्सल किया। काल्पणिक रूप से बलवायियों से निपटने का अभ्यास किया गया। दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार की देखरेख में किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान डीएसपी ने हथियार के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने जवानों को अभ्यास कराया। प्रशिक्षण के दौरान कई विशेष टीमों का गठन किया गया। इनमें पुलिस पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायर फाइटिंग पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी और रिजर्व पार्टी शामिल थीं। सभी को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया। अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को एंटी राइट गन, प्लास्टिक प्लेट्स, चिली बम और टियर गैस गन, वाटर केनन के इस्तेमाल के संबंध में जानकारी दी गई। होली के साथ रमजान का महीना होने के कारण पुलिस विशेष रूप से सजग है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से गश्त करने का आदेश दिया। भीड़-भाड़ वाले स्थान, बाजार, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती सादे लिबास में करने की जानकारी दी गई।

NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *