धनबाद(NIRSA):कोयलांचल धनबाद के निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में होली और रमजान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसकी अगुवाई निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला कर रहे थे.
आगामी शुक्रवार को होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। गुरुवार की दोपहर निरसा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रजत मणिक बाखला के कार्यालय में क्षेत्र अंतर्गत सभी थानों तथा ओपी के पुलिसकर्मी एकत्रित हुए और वहां से सभी कतारबद्ध होकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च के लिए निकले।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे निरसा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रजत मणिक बाखला ने कहा कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति को दर्ज कराए। जिस से होली के साथ-साथ रमजान का भी महीना चल रहा है। इन दोनों पर्व को लोग शांतिपूर्ण तरीके से विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए मनाए और किसी भी तरह की असुविधा किसी को ना हो। ऐसे लोग जो विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेंगे या माहौल को अशांत करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। फ्लैग मार्च मैथन से होता हुआ कुमारधुबी, गलफरबाड़ी, चिरकुण्डा, पंचेत, कालुबथान, निरसा और अंत में एमपीएल ओपी क्षेत्र गया, हर जगह लोगों के साथ बातें भी किया गया और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान चिरकुण्डा व निरसा अंचल के पुलिस निरीक्षक, सभी थाना व ओपी के प्रभारी एवं पुलिस बल एव महिला पुलिस मौजूद रहे।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…