रांची(RANCHI): झारखंड राज्य सरकार भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और ओलंपियन सलीमा टेटे, और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में भूखंड आवंटित किया गया. प्रोजेक्ट भवन के एनेक्सी भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दोनों खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौपा. इस मौके खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू विधायक राजेश कच्छप एवं अधिकारी मौजूद रहे.
वही भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और ओलंपियन सलीमा टेटे ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था आज पूरा करने का काम किया निश्चित तौर पर जो उम्मीद राज्य को और देश को मुझे है उसे पूरा करने का काम करूंगी.
ओलंपियन निक्की प्रधान ने 2021 में जब ओलंपिक खेल के आए थे तो यह नहीं लगा था कि इतना सम्मान मिलेगा. लेकिन एयरपोर्ट से सीधे इसी सभागार में लाया गया था और घोषणा की गई थी कि भूखंड मिलेगा आज उसे वादा को पूरा किया गया काफी खुश है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले झारखंड झारखंड को खनिज के नाम से जाना जाता था लेकिन अब झारखंड को खेल के नाम से भी अलग पहचान मिल रही है.
NEWS ANP के लिए रांची से चंद्र प्रकाश रावत की रिपोर्ट