जामताड़ा(JAMTARA): प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जामताड़ा पहुंचे। जहां पार्टी कार्यालय में जनजाति कार्यकर्ताओ के बैठक में भाग लिया । उन्होंने जिले भर से जामताड़ा पहुंचे जनजाति नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव जिताने का ट्रिक बताया है मीडिया से हेलिपैड पर बातचीत में बाबू लाल ने सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी के अमर्यादित बयान पर मंत्रीमंडल से उन्हें बाहर निकालने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हेमंत सोरेन का ज़मीर मर गया है। उनके स्वाभिमान को बाबूलाल मरांडी ने ललकाराते हुए कहा है कि सीता सोरेन शिबू सोरेन की बहूं, दुर्गा सोरेन की पत्नी और हेमंत सोरेन की भाभी भी है। ऐसे में कायदे से इरफान अंसारी को मंत्री मंडल से हेमंत सोरेन को हटा देना चाहिए..
लेकिन वो वोट के कारण चुप लगाएं हुएं हैं। जो अपने भाभी के इज्जत आबरू की रक्षा नहीं कर सकतें। वैसे में हेमंत सोरेन झारखंड की मां बहनों की हिफाजत कैसे कर सकेंगे। इरफान अंसारी पर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्षा के कारवाई करने की मांग पर पार्टी की चुप्पी पर भी बाबूलाल मरांडी ने जबरदस्त प्रहार किया है..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आरपी सिंह की रिपोर्ट